ikhedut Portal: ઈ ખેડૂત પોર્ટલમાં અરજી કરો ,સબસિડી વિશે

i khedut Portal को गुजरात सरकार यानि की रूपनी सरकार द्वारा राज्य के किसानो को कई प्रकार के लाभ प्रदान करने के लिए यह पोर्टल शुरू किया है।

खेतों को विकसित करने के लिए गुजरात गवर्नमेंट ने गुजरात के खेडूतो के लिए Gujarat ikhedut Portal 2020 लॉन्च किया है। इसके द्वारा हमारे गुजरात के खेडूट को कई प्रकार के लाभ मिलने वाले है । राज्य गवर्नमेंट ने खेती, पशुपालन, बागायती, मछली पालन, जिंगा पालन,भूमि और जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं भी बनाई है.

यह सभी योजनाओं की माहिती Ikhedut पोर्टल पर मौजूद की गई है । इसके लिए गुजरात के लोग इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह सभी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भर सकते है । हम यहां आपको Ikhedut Portal 2020 (ગુજરાત ઇખેડૂત પોર્ટલ નોંધણી પ્રક્રિયા સ્થિતિ ની જાણકારી ) माहिती देंगे। हम आपको बताएंगे की पोर्टल पर कैसे अपना application status कैसे देखे और कैसे सभी प्रक्रिया करे तो इस पोस्ट को मेरे gujju भाई लोग अंत तक जरूर पढे ।

i khedut portal क्या है?

i khedut portal गुजरात सरकार द्वारा खेडूत के हित के लिए शुरू कि गयी योजना और सेवाओं है जिसे यस सुविधा लेना चाहते है, तो खेडूत किसी भी योजना के लिए इस Gujarat राज्य सरकार के ikhedut Portal पर जाकर ऑनलाइन अर्जी करनी पड़ेगा।

आपने अर्जी(application) की स्थिति कि भी जांच कर सकते हो यानी की (tame arji ni sthiti pn joi sakso). इस प्रक्रिया के लिए खेडूत को कोई रुपये देने नहीं पड़ेंगे। Gujarat Ikhedut Portal के अंदर खेडूत राज्य सरकार से बहुत सारे कार्य कर सकते है।

अब जानते है की यह ई खेडूत पोर्टल के लिए जरूरी कुछ बाबते ….

i khedut portal(खेडूत) के लिए जरूरी बाबते

आपको यह पोर्टल मे तभी रेजिस्ट्रैशन कर पाएंगे जब आप नीचे दी गए कुछ बाबते जरूरी है।

 • फॉर्म भरने वाला खेडूत गुजरात का स्थायी निवासी होना पड़ेगा।
 • फॉर्म भरने वाला को पेशे से खेडूत होना जरूरी है।
 • फॉर्म भरने वाला किसान के पास आधार कार्ड होना जरूरी है
 • हर किसान के पास एक बैंक मे खाता होना जरूरी है।
 • पूर्व अनुमोदन अधिकारी आवेदनों को मंजूरी दे तभी आगे की प्रक्रिया कर पायेगे।
 • साइट चेक / रिकॉर्ड-चेकिंग के बाद वेरीफिकेशन काम के बाद ही होगा।
 • योजना के तहत दस्तावेजों की जांच करने वाले अधिकारी द्वारा ही जो योग्य है उसे ही सिलेक्ट किया जाएगा।
 • सभी सही दस्तावेज़ अछे तरीके से प्रदान किए जाने होंगे।

ikhedut portal के लिए जरूरी दस्तावेज

यह document आपके पास जरूरी है जिसे आप नीचे की सूची मे देख सकते हो।

 • आधार कार्ड
 • निवास प्रमाण पत्र
 • पहचान पत्र
 • बैंक अकाउंट
 • पासबुक
 • मोबाइल नंबर
 • पासपोर्ट साइज फोटो

ई खेडूत पोर्टल की कुछ खासियते

यह पोर्टल की खासियते आप नीचे की तरफ देख सकते हो….

 • यह पोर्टल मात्र गुजरात के खेडूतो के लिए है। दूसरे राज्यों के नहीं और यह लाभ लेने के लिए आपको online registration करना पड़ेगा।
 • खेडूत, पोर्टल के तहत किसी भी योजना के लिए अर्जी कर सकता है ।
 • किसानों को सेवाओं लेने के लिए एक भी रुपया नहीं देने होंगे ।
 • खेडूत के लाभ के लिए कई सेवाएं यहा दी जाएगी।
 • आपको यह पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन करने के लिए कुछ अपने document होने जरूरी है। जिसे हमने आपको उपर बताया है।

कैसे ikhedut portal पर registration करे?

नीचे दिए गए स्टेप आप follow करेंगे तो आप जरूर ही आवेदन(registration) कर पाएंगे और आपको कोई समस्या होती है तो आप हमे comment मे जरूर बताए हम अवश्य आपकी समस्या को सॉल्व करेंगे।

रेजिस्ट्रैशन करने के लिए आप सबसे पहेले हमने जो नीचे लिंक दी है वह जाकर क्लिक करना होगा।

 • पोर्टल पर गया बाद, आपके सामने नीचे फोटो जैसा पेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको जहा “yojana(યોજનાઓ)” दिखाई दे वहा पर क्लिक करना पड़ेगा।
ikhedut yojana
 • योजना ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके समाने स्क्रीन पर अगला पेज दिखाई देगा।
 • यह पेज पर आपको कई तरह की योजना दिखाई देंगी
 • आप अपनी रूरियात के मुजब इनमें से किसी भी सुविधा का आपके अनुकूल के अनुसार सिलेक्ट कर दीजिए।
ikhedut portal
 • अब आप लिंक पर क्लिक करने के बाद आप स्क्रीन पर एक नया वेब पेज दिखाई देगा और आप अपनी जिस भी योजना का लाभ लेना चाहते हो उसे सिलेक्ट कर दीजिए ।
 • यह करने फिरबाद नया वेब पेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
 • वेब पेज आपसे पूछेगा कि क्या आपने पहेले रेजिस्ट्रैशन किया है?
 • यदि आपने रेजिस्ट्रैशन नहीं किया हैं तो “No” पर क्लिक करेंगे और Proceed पर क्लिक करें।
 • अब नया वेब पेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा , जहा New Application दिखाई दे वहा क्लिक करना पड़ेगा।
 • यह प्रक्रिया होने के बाद application फॉर्म आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
 • हरेक बाबतों जैसे की व्यक्तिगत और बैंक बाबते ध्यान से भरे।
 • बाद में भूमि की बाबते और आपके राशन कार्ड की बाबते भरे ।
 • अंत में आपकी स्क्रीन में कैप्चा कोड भरे
 • फाइनली आपका registration सफलता पूर्वक हो जाएगा।

अपने registration की स्थिति देखे (i-ખેડૂત એપ્લિકેશન સ્થિતિ)

i khedut portal पर आपके रेजिस्ट्रैशन की स्थिति देखने के लिए नीचे दिए गया स्टेप को आप ध्यान से अनुसारे।

इसके लिए आपको सौ प्रथम गुजरात सरकार की ikhedut.gujarat.gov.in मे जाना होगा।

यह पेज मे आपको जहा Application status दिखाई दे वह पर क्लिक करना पड़ेगा। आप यहा पर क्लिक करके application status पेज मे पहोच जाएंगे।

आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा पेज दिखाई देगा।

ikhedut portal
 • यह फॉर्म मे आपको अपना अर्जी नंबर और रेजिस्ट्रैशन करते समय डाला गया मोबाईल नंबर डालना पड़ेगा।
 • यह प्रक्रिया करने के बाद अंत मे आपको check application status पर क्लिक करना पड़ेगा और इस प्रोसेस के बाद आप अपना application status(अर्जी की स्थिति) देख सकोगे।

इस पोस्ट मे हमने सीखा की ikhedut portal पर Registration कैसे करे? ईखेडूत पोर्टल क्या है?, i khedut portal(खेडूत) के लिए जरूरी बाबते, ikhedut portal के लिए जरूरी दस्तावेज, ई खेडूत पोर्टल की कुछ खसियते।

यदि आपको फॉर्म भरने या कुछ भी दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेन्ट मे हमे पुछ सकते हो हम आपको जरूर उत्तर देंगे और अपने परिवार तथा अपने मित्रों के साथ इस पोस्ट को जरूर share करे।

आभार!!!!!

Share with your Friends

Leave a Comment